अंबाला में रविवार को कुछ लोगों ने भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की शपथ ली। इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस कार्यक्रम में बीजेपी विधायक असीम गोयल भी भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की शपथ लेते हुए दिख रहे हैं।
यह शपथ चर्चित और बदनाम टीवी चैनल सुदर्शन न्यूज के संपादक सुरेश चव्हाणके ने दिलाई। यह वही शख्स है, जिसने दिसंबर में इस तरह की शपथ दिल्ली में दिलाई थी। उसने उस कार्यक्रम में बहुत ही नफरत भरी बातें कहीं थीं। दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। अब उसने वैसी ही हरकत बीजेपी शासित हरियाणा में की है।
अंबाला में बीजेपी विधायक के साथ लोगों ने ली - भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की शपथ
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
अंबाला से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें नफरत फैलाने वाली बातें कहीं गई हैं।
