कांग्रेस नेता आलोक शर्मा और प्रिया मिश्रा ने सोमवार 2 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और देश भर की अदालतों को धार्मिक स्थलों पर सर्वेक्षण करने के लिए दायर याचिकाओं पर विचार करने से रोकने का निर्देश देने की मांग की।
धार्मिक स्थलों के सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका, पूर्व LG-पूर्व CEC का मोदी को पत्र
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
कांग्रेस से जुड़े दो नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर धार्मिक स्थलों का सर्वे करने पर रोक लगाने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि अदालत सभी राज्यों को इस बारे में निर्देश जारी करे। दिल्ली के पूर्व एलजी और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त समेत कई पूर्व नौकरशाहों ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर देश में बढ़ती साम्प्रदायिकता पर चिन्ता जताई है।
