पंजाब में एक फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले के 15 से 20 मिनट तक फंसे रहने के मामले में लगातार नए घटनाक्रम हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इस मामले में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से ट्वीट कर बताया गया है कि पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर राष्ट्रपति ने चिंता व्यक्त की है।