loader
फाइल फोटो

जी20 के दौरान पीएम मोदी करेंगे 15 द्विपक्षीय बैठकें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान कई देशों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। जिन लोगों के साथ वह आमने-सामने चर्चा करेंगे उनमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी शामिल हैं।

विदेशी प्रमुखों के साथ बैठक शुक्रवार से ही शुरू हो जाएगी। पीएम मोदी के आधिकारिक आवास पर शुक्रवार शाम ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक हो सकती है। इनके साथ ही उनकी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री और मॉरीशस के नेता के साथ भी बैठक होगी। इसके बाद शनिवार को वह जी20 कार्यक्रमों में भाग लेंगे और इसके अलावा यूके, जापान, जर्मनी और इटली के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

ताज़ा ख़बरें

एएनआई ने ख़बर दी है कि पीएम मोदी शनिवार को यूके के पीएम ऋषि सुनक और जापानी पीएम फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक का भी कार्यक्रम है। इसके अलावा, वह जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

रिपोर्ट के अनुसार 10 सितंबर को पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ वर्किंग लंच मीटिंग करेंगे। वह कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ एक अलग बैठक करेंगे। न्यूज़ एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि पीएम मोदी कोमोरोस, तुर्की, दक्षिण कोरिया, यूएई, नाइजीरिया, ब्राजील, यूरोपीय संघ और यूरोपीय परिषद के नेताओं के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन शनिवार को ही नई दिल्ली में शुरू होगा और इसमें दुनिया को परेशान करने वाले मुद्दों पर कई चर्चाएं होंगी।

यह पहली बार है कि जी20 शिखर सम्मेलन भारत की अध्यक्षता में हो रहा है। 1999 में गठित जी20 की स्थापना मध्यम आय वाले देशों को शामिल करके वैश्विक वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के लिए की गई थी।

देश से और ख़बरें

बता दें कि जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली सज-धज कर तैयार है। 9 और 10 सितंबर को होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली आने लगे हैं। शुक्रवार शाम तक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी पहुँचना है। सम्मेलन को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए कई उपाय किए गए हैं।

इस सम्मेलन के लिए दिल्ली की सड़कों को तो चमकाया ही गया है, सुरक्षा की भी पुख्ता व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के मद्देनज़र ही राजधानी में कई बदलाव किए गए हैं। शुक्रवार सुबह 5 बजे से सख्त यातायात नियम लागू हो गए और रविवार रात 11.59 बजे तक ये जारी रहेंगे। पुलिस ने कहा है कि एम्बुलेंस, दवाइयों और अन्य आवश्यक सेवाओं में काम करने वालों को स्वतंत्र रूप से आने-जाने की अनुमति दी जाएगी।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें