प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बीजेपी के कार्यकर्ताओं को बजट की बारीकियां समझाईं। बीजेपी की ओर से इस कार्यक्रम को आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था का नाम दिया गया था। ऐसे वक्त में जब पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, केंद्र सरकार ने कोई लोकलुभावन बजट पेश नहीं किया है, इसलिए खुद प्रधानमंत्री ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को बजट समझाने की जिम्मेदारी संभाली है।

मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि सरकार ने बजट में प्रावधान किया है कि दो लाख से ज्यादा करोड़ रुपए की एमएसपी किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी करोड़ों रुपए किसानों के खातों में सीधे ट्रांसफर किए जाने हैं। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी युवाओं के सपनों को समझती है और इस बजट में इसकी साफ झलक दिखाई देती है। 

प्रधानमंत्री के भाषण को वर्चुअल माध्यम से हजारों कार्यकर्ताओं ने सुना।

डिजिटल यूनिवर्सिटी का फैसला

प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट में पहली डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाने का फैसला किया गया है जिससे गरीब परिवार के बच्चों को अगर इस यूनिवर्सिटी से कोई कोर्स करना है, तो वह आराम से कर सकता है। इसके अलावा खेलों का बजट बढ़ाया गया है और इसका लाभ खिलाड़ियों को होगा।

मोदी ने कहा कि पोस्ट ऑफिस के खातों में भी बैंक खातों की तरह फंड ट्रांसफर, मोबाइल बैंकिंग आदि की सुविधा मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि अब लोग बैंक अकाउंट से पोस्ट ऑफिस के खाते में पैसा ट्रांसफर कर पाएंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि तेज इंटरनेट आज भारत की पहचान बन चुका है और जल्द ही भारत के सभी गांवों तक तेज इंटरनेट की सुविधा पहुंच जाएगी।

संबोधन की मुख्य बातें

उन्होंने कहा कि सरकार छोटे, मध्यम और लघु उद्योगों और कारोबारियों को मजबूत बनाने की पूरी कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत आज मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में दुनिया का उभरता हुआ केंद्र बन रहा है। 


निवेश, नौकरियों की बात 

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में पब्लिक इन्वेस्टमेंट 1 लाख 87 हजार करोड़ का था जबकि इस बजट में है यह 7.5 लाख करोड़ से ज्यादा का हो गया है। उन्होंने कहा कि इससे भारत में और ज्यादा निवेश आएगा और नौकरियों के दरवाजे खुलेंगे। 

सड़कों की बात 

उन्होंने कहा कि 2014 तक देश में 90 हजार किलोमीटर नेशनल हाईवे थे जबकि हमारी सरकार ने पिछले 7 साल में 50 हजार किलोमीटर से ज्यादा नेशनल हाईवे बनाए हैं और उनकी सरकार इसे और तेजी से बनाएगी। उन्होंने कहा कि इससे इंडस्ट्री देश के हर कोने में पहुंचेगी और रोजगार के मौके बनेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि शहरों में बढ़ रहे प्रदूषण को कम करने के लिए भी इस बजट में प्रावधान किए गए हैं। इसलिए इस बजट को ग्रीन बजट भी कहा गया है। 

मोदी ने कहा कि बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वे सरकार की योजनाओं और बजट के बारे में लोगों को जागरूक करें। प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता बजट का लाभ आम लोगों को मिले, इस बारे में प्रयास करें। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह सालों से बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं।