क्या राहुल गांधी ने अडानी-अंबानी के ख़िलाफ़ बोलना बंद कर दिया है? क्या इसके लिए कांग्रेस पार्टी को पैसे मिले हैं? ये आरोप कोई और नहीं, बल्कि खुद प्रधानमंत्री मोदी ने लगाए हैं। पीएम के इन आरोपों के बाद कांग्रेस ने फिर से 'अडानी-मोदी संबंध' को लेकर मोर्चा खोल दिया है। प्रियंका गांधी से लेकर पवन खेड़ा तक ने राहुल के हाल के बयान गिनाए। इसके साथ ही कांग्रेस ने फिर से उस अभियान को छेड़ दिया है जिसमें राहुल सवाल पूछते रहे थे कि 'मोदी का अडानी से रिश्ता क्या है?'
राहुल ने अडानी-अंबानी को गाली देना क्यों बंद किया, उनसे कितना लिया: पीएम
- देश
- |
- 8 May, 2024
प्रधानमंत्री मोदी पर जिन अडानी-अंबानी के लिए काम करने का आरोप कांग्रेस और राहुल गांधी लगातार लगाते रहे हैं, अब उसको लेकर पीएम ने ही राहुल पर हमला क्यों बोला? क्या सच में राहुल ने अडानी-अंबानी के ख़िलाफ़ बोलना बंद कर दिया है?

राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी पर अडानी-अंबानी के लिए काम करने का आरोप लगाते रहे हैं। लेकिन अब इन्हीं राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री मोदी ने गंभीर आरोप लगा दिए हैं। एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पूछा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 'इस चुनाव में अचानक अंबानी और अडानी की बात करना बंद क्यों कर दिया?' उन्होंने कहा कि कोई गुप्त सौदा हो सकता है।