प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में नए भर्ती हुए लोगों को 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए। पीएम मोदी ने रंगरूटों को 'अमृत रक्षक' कहा। कुछ दिनों से पीएम मोदी लगातार रोज़गार मेले के ज़रिए नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं।इनसे ऐसा लग रहा है कि जैसे भारत में रोज़गार देने में पीएम मोदी नई पहल कर रहे हैं और देश से बेरोज़गारी ख़त्म हो जाएगी। लेकिन हक़ीक़त इसके विपरीत है।
पीएम मोदी ने 51000 नियुक्ति पत्र बांटे, लेकिन सच तो कुछ और है
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार 28 अगस्त को 51000 नियुक्ति पत्र बांटे। पीएम का वर्चुअल रोजगार मेला काफी दिनों से चल रहा है। इससे ऐसा लग रहा है कि जैसे देश में रोजगार की बहार आई हुई है और तमाम बेरोजगारों को रोजगार मिल रहा है। लेकिन हकीकत कुछ और है, जिसे आम जनता को पता लगना चाहिए।

पीएम मोदी का रोजगार मेला