इज़राइल-हमास युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से शनिवार को फोन पर बात की। उन्होंने पश्चिम एशिया में बिगड़ती सुरक्षा और मानवीय स्थिति पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चल रहे इज़राइल-हमास युद्ध के कारण हिंसा, नागरिक मौतों की संख्या में वृद्धि और आतंकवाद पर चिंता जताई।