loader
फोटो साभार: ट्विटर/@narendramodi

मोदी ने की मिस्र के राष्ट्रपति से बात, जानें इज़राइल हमास पर क्या हुई चर्चा

इज़राइल-हमास युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से शनिवार को फोन पर बात की। उन्होंने पश्चिम एशिया में बिगड़ती सुरक्षा और मानवीय स्थिति पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चल रहे इज़राइल-हमास युद्ध के कारण हिंसा, नागरिक मौतों की संख्या में वृद्धि और आतंकवाद पर चिंता जताई।

पीएम मोदी और राष्ट्रपति अल-सिसी के बीच क्या बातचीत हुई इसकी जानकारी खुद पीएम ने दी है। उन्होंने कहा, 'कल, राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से बात की। पश्चिम एशिया में बिगड़ती सुरक्षा और मानवीय स्थिति पर विचार साझा किए। हम आतंकवाद, हिंसा और नागरिकों की जान जाने के बारे में चिंताओं को साझा करते हैं।' उन्होंने यह भी कहा कि हम शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली और मानवीय सहायता की ज़रूरत पर सहमत हैं।

मिस्र के राष्ट्रपति पद के एक प्रवक्ता ने भी कहा है कि दोनों नेताओं ने ग़ज़ा पट्टी में इजराइली सैन्य अभियान के ताज़ा घटनाक्रम पर भी विचार साझा किए। प्रवक्ता की ओर से एक फेसबुक पोस्ट में कहा गया, 'राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन आया, जिसमें दोनों नेताओं के बीच ग़ज़ा पट्टी में इजराइली सैन्य अभियानों के ताज़ा घटनाक्रम और इसके जारी रहने के ख़तरे पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ।'

इन दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब इज़राइल ने हमास पर हमले तेज़ कर दिए हैं। इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंज़ामिन नेतन्याहू ने कहा कि उनकी सेना ने ग़ज़ा में हमास के खिलाफ युद्ध का दूसरा चरण शुरू कर दिया है। उन्होंने युद्ध को इजराइल के अस्तित्व की लड़ाई बताया है। इज़राइली प्रधानमंत्री ने कहा कि ग़ज़ा युद्ध का दूसरा चरण लंबा चलेगा और यह कठिन अभियान होगा।

ताज़ा ख़बरें

हमास के साथ इज़राइल के घातक संघर्ष के 23 दिन हो चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि ग़ज़ा में हजारों और नागरिकों की मौत हो सकती है क्योंकि इजराइली जमीनी सेना शुक्रवार को हमास-नियंत्रित क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद भी उसके अंदर कार्रवाई करना जारी रखेगी। संयुक्त राष्ट्र ने ग़ज़ा में बड़े पैमाने पर जमीनी अभियानों के संभावित विनाशकारी परिणामों की चेतावनी देते हुए कहा है कि हजारों और नागरिक मर सकते हैं।

भारत ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के उस प्रस्ताव से खुद को अलग कर लिया है, जिसमें इजराइल-हमास युद्ध में तत्काल मानवीय संघर्ष विराम का आह्वान किया गया था। रिपोर्टों के अनुसार इसने ऐसा करने के पीछे कारण बताया कि प्रस्ताव में हमास का उल्लेख नहीं है और संयुक्त राष्ट्र को आतंकवाद के खिलाफ एक स्पष्ट संदेश भेजने की ज़रूरत है।

देश से और ख़बरें

बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास के हमले में कम से कम 1400 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर नागरिक थे। फिलिस्तीनी क्षेत्र में हमास-नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि जवाबी कार्रवाई में ग़ज़ा में इजरायली हवाई हमलों में 8000 से अधिक लोग मारे गए हैं, जिनमें से आधे बच्चे हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें