प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दावा किया है कि मेरे तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की पहली तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा। उनका यह दावा इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि, मोदी सरकार के आलोचक अर्थव्यवस्था को लेकर अक्सर ही उनकी आलोचना करते रहे हैं। ऐसे में अर्थव्यवस्था पर उनके इन दावों के लेकर राजनैतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं।