लीजिए, अब प्रधानमंत्री मोदी भी बेड़ियों व हथकड़ियों पर बोल पड़े। अमेरिका से भारतीयों को अपराधियों की तरह ज़ंजीरों व हथकड़ियों में बाँधकर अमानवीय रूप से भेजे जाने पर मचे हंगामे के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने आपातकाल की हथकड़ियों और बेड़ियों की याद दिलाई है। प्रधानमंत्री ने कहा, 'आपातकाल में जॉर्ज फर्नांडिस समेत देश के अनेक महानुभावों को हथकड़ियां पहनाई गई थी, जंजीरों से बांधा गया था। संसद के सदस्य, देश के गणमान्य नेताओं को हथकड़ियों और जंजीरों से बांधा गया था।'
लीजिए, प्रधानमंत्री ने आपातकाल की बेड़ियाँ, हथकड़ियाँ याद दिला दीं
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में कांग्रेस पर निशाना साधा और उस पर परिवारवाद का आरोप लगाया। जानिए उन्होंने कांग्रेस पर और क्या क्या बोला।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे थे। उन्होंने दो दिन पहले लोकसभा में उन्होंने जवाब दिया था। उन्होंने लोकसभा में जहाँ से अपनी बात ख़त्म की थी, वहीं से आगे बढ़ते हुए उन्होंने कांग्रेस पर फिर से हमला किया। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर यह हमला तब किया है जब कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष ने अमेरिका से भारतीयों को अमानवीय तरीक़े से वापस भेजे जाने का मुद्दा बनाया।