ऑपरेशन सिंदूर को राजनीतिक रूप से भुनाने का आरोप झेल रहे पीएम मोदी ने एक बार फिर अपनी बेबाक शैली में पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है। बीकानेर की एक जनसभा में उन्होंने कहा, 'मोदी का दिमाग ठंडा है, लेकिन ख़ून गर्म है... मेरी रगों में सिंदूर बहता है।' पीएम ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को आतंकवाद के खिलाफ नया मानक बताते हुए कहा कि अब कोई भी आतंकी हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसका जवाब मुंहतोड़ होगा।
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत अब आतंकवाद और व्यापार को एक साथ नहीं चलने देगा। उन्होंने साफ़ किया कि अगर पाकिस्तान से कोई बात होगी, तो वह केवल आतंकवाद और पीओके के मुद्दे पर होगी। पीएम ने कहा, 'पानी और ख़ून एक साथ नहीं बह सकता।' यह बयान सिंधु जल समझौते को निलंबित रखने की भारत की नीति की ओर इशारा करता है।