प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुतिन से फोन पर बात की है। अभी इस बातचीत का ब्यौरा मीडिया को जारी नहीं किया गया है। समझा जाता है कि भारत ने यूक्रेन के खारकीव में फंसे भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने के लिए मदद मांगी है।
पीएम मोदी ने फोन पर पुतिन से बात की, खारकीव में फंसे छात्रों को सुरक्षित निकालने की कोशिश
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
खारकीव में विस्फोटक होती जा रही स्थिति के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन से बात की है। समझा जाता है कि भारत खारकीव में फंसे अपने छात्रों को सुरक्षित निकालने की कोशिश में जुटा है।

खारकीव में इस समय स्थिति विस्फोटक बनी हुई है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक खारकीव छोड़ने का इंतजार कर रहे छात्र ट्रेन से यूक्रेन की पश्चिमी सीमा की तरफ जा रहे हैं। हालांकि अभी भी ढेरों स्टूडेंट्स खारकीव में फंसे हुए हैं। कहा जा रहा है कि खारकीव पर रूसी नियंत्रण कभी भी हो सकता है।