प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सामने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान कड़ी आलोचना की। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकवाद पूरी मानवता के लिए चुनौती है और इस मुद्दे पर "दोहरा रवैया" मंजूर नहीं है। मोदी का यह भाषण अमेरिका को एक अप्रत्यक्ष संदेश है, जो इस समय पाकिस्तान को अपने प्रमुख सहयोगी के रूप में प्रोजेक्ट कर रहा है। जबकि कभी अमेरिका ने पाकिस्तान की इस बात के लिए निन्दा की थी कि वो आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है।