भारत ने इसराइल द्वारा दोहा पर किए गए हमलों की कड़ी निंदा की है। इस हमले से मध्य पूर्व में तनाव के बीच भारत के प्रधानमंत्री ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल थानी से फोन पर बातचीत की और उनके साथ एकजुटता दिखाई। प्रधानमंत्री ने इस हमले को कतर की संप्रभुता का 'स्पष्ट उल्लंघन' बताते हुए क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा करार दिया।
पीएम ने की कतर के अमीर से फोन पर बात, दोहा पर इसराइली हमलों की निंदा
- देश
- |
- 10 Sep, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कतर के अमीर से फोन पर बातचीत की और दोहा पर हुए हमलों की कड़ी निंदा की। बातचीत में क्षेत्रीय शांति और सहयोग पर भी चर्चा हुई।

प्रधानमंत्री मोदी ने अमीर के शेख से हुई बातचीत के बाद सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है। पीएम ने कहा, 'कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से बात की और दोहा में हुए हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त की। भारत कतर की संप्रभुता के उल्लंघन की निंदा करता है। हम बातचीत और कूटनीति के माध्यम से मुद्दों के समाधान और तनाव को बढ़ने से रोकने के पक्षधर हैं। भारत क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए और सभी रूपों में आतंकवाद के विरुद्ध दृढ़ता से खड़ा है।'