पीटीआई न्यूज एजेंसी ने इकबाल पर 'इकबाल: समुदाय' शीर्षक वाली एक यूनिट, जो पाठ्यक्रम का हिस्सा है, की समीक्षा की। उससे पता चला कि तमाम विचारकों के माध्यम से महत्वपूर्ण विषयों का अध्ययन करने के उद्देश्य से पाठ्यक्रम के हिस्से के रूप में 11 यूनिट हैं। अन्य विचारक जो पाठ्यक्रम का हिस्सा हैं उनमें राममोहन राय, पंडिता रमाबाई, स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी और भीमराव अम्बेडकर शामिल हैं।