राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने न्यायपालिका से जुड़े लोगों के तमाम विरोधोें को दरकिनार करते हुए कर्नाटक हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिस संजीव खन्नाको सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त कर दिया है। बार काउंसिल ने कहा है कि उसके सदस्य सुप्रीम कोर्ट कॉलिजियम से इस मुद्दे पर मुलाक़ात करेंगे। काउंसिल का यह भी कहना है कि इस नियुक्ति से वरिष्ठ जज ख़ुद को अपमानित महसूस करेंगे।