प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संकेत दिए हैं कि हॉट स्पॉट वाले इलाक़ों में 3 मई के बाद भी लॉकडाउन जारी रह सकता है। 3 मई को लॉकडाउन पार्ट टू की मियाद ख़त्म हो रही है। प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन को बढ़ाए जाने के मुद्दे पर वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्रियों से बातचीत की है।
हॉट स्पॉट वाले इलाक़ों में 3 मई के बाद भी जारी रहेगा लॉकडाउन!, मोदी ने दिए संकेत
- देश
- |
- 27 Apr, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकेत दिए हैं कि हॉट स्पॉट वाले इलाक़ों में 3 मई के बाद भी लॉकडाउन जारी रह सकता है।

इंडिया टुडे के मुताबिक़, बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से कहा है कि लॉकडाउन से बाहर निकलने के लिए पॉलिसी बनाए जाने की ज़रूरत है। उन्होंने इस दौरान कोरोना के ख़िलाफ़ जंग में राज्य सरकारों की ओर से किए जा रहे काम की तारीफ़ भी की।