चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीन और मामलों में क्लीन चिट दे दी है। ताज़ा मामला मोदी की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी को 'भ्रष्टाचारी नंबर 1' कहने का है। राजीव को 'भ्रष्टाचारी नंबर 1' कहने पर कांग्रेस ने कड़ा रुख अपनाया है। लेकिन चुनाव आयोग ने मोदी को इस मामले में क्लीन चिट दे दी है।
कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में मोदी की इस टिप्पणी के ख़िलाफ़ अपील दायर की है। देव का आरोप है कि चुनाव आयोग ने अन्य मामलों में भी प्रधानमंत्री को पक्षपाती तौर पर क्लीन चिट दी है। देव की अपील पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा।
राजीव गाँधी को 'भ्रष्टाचारी नंबर 1' कहने पर भी मोदी को क्लीन चिट
- देश
- |
- 13 May, 2019
चुनाव आयोग अब तक कई मामलों में नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दे चुका है और इससे आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं।
