कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को अपने भाई और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का समर्थन करते हुए सुप्रीम कोर्ट की हालिया टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की 2022 में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना और चीन के कथित अतिक्रमण पर की गई टिप्पणियों की आलोचना की थी। प्रियंका गांधी ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "माननीय जजों के प्रति पूरा सम्मान रखते हुए, मैं कहना चाहूंगी कि यह उनका काम नहीं है कि वे तय करें कि सच्चा भारतीय कौन है। विपक्ष के नेता का कर्तव्य है कि वह सरकार से सवाल पूछे और उसे चुनौती दे।"