वायनाड से सांसद और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, जो सोमवार को संसद में 'फिलिस्तीन' लिखा बैग लेकर पहुंचीं तो बीजेपी नेताओं के निशाने पर आ गईं। वो मंगलवार को एक अलग बैग के साथ संसद पहुंचीं। इस बार, बैग के जरिये बांग्लादेश में हिंदुओं और ईसाइयों की दुर्दशा पर रोशनी डाली गई। पड़ोसी देश में अल्पसंख्यक समुदाय पूर्व प्रधान मंत्री शेख हसीना सरकार के पतन के बाद नफरती हमलों का शिकार हुए हैं।