सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को प्रतिष्ठित जांच एजेंसियों सीबीआई और ईडी को इस बात के लिए लताड़ लगाई कि वे सांसदों-विधायकों के ख़िलाफ़ दर्ज मुक़दमों की जांच में इतना वक़्त क्यों लगा रही हैं। सीजेआई एन.वी. रमना ने जांच एजेंसियों से पूछा है कि वे कारण बताएं कि आख़िर 10-15 सालों से मुक़दमे क्यों लंबित हैं और इनमें चार्जशीट फ़ाइल क्यों नहीं की गई है।
‘माननीयों’ के ख़िलाफ़ दर्ज केस की जांच में देरी क्यों, सुप्रीम कोर्ट ने ED, CBI को डांटा
- देश
- |
- 25 Aug, 2021
सीजेआई एन.वी. रमना ने जांच एजेंसियों से पूछा है कि वे कारण बताएं कि आख़िर 10-15 सालों से मुक़दमे क्यों लंबित हैं और इनमें चार्जशीट फ़ाइल क्यों नहीं की गई है।

अदालत ने कहा कि ईडी सिर्फ़ संपत्तियां जब्त करने का काम कर रही है और कुछ नहीं। जस्टिस रमना ने कहा कि इन एजेंसियों को इतना वक़्त क्यों लग रहा है, इस बारे में कोई वजह भी नहीं बताई गई है।
जस्टिस रमना ने कहा कि इस तरह के मुक़दमों को लटकाया नहीं जाना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जांच तेज़ गति से होनी चाहिए जिससे लोगों को न्याय मिल सके। सीजेआई ने कहा कि हम इन एजेंसियों के बारे में इसलिए कुछ नहीं कहना चाहते क्योंकि हम इनका मनोबल नहीं गिराना चाहते लेकिन लंबित पड़े मुक़दमों की बात हालात को बयां करती है।