केसीआर
बीआरएस - कामारेड्डी
हार
पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के मामले में शुक्रवार को दिल्ली की जामा मस्जिद में जोरदार प्रदर्शन हुआ है। बड़ी संख्या में जुटे मुसलिम समुदाय के लोगों ने बीजेपी नेता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ नारेबाजी की। ऐसा ही जोरदार प्रदर्शन उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भी हुआ है।
दिल्ली की जामा मस्जिद में जुटे लोगों ने इन दोनों नेताओं को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की। जामा मस्जिद के शाही इमाम ने कहा है कि मस्जिद की ओर से प्रदर्शन के लिए किसी तरह की कॉल नहीं दी गई थी।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक शाही इमाम ने कहा कि उन्हें इस बात का नहीं पता कि प्रदर्शन करने वाले कौन लोग हैं। उन्होंने कहा कि शायद वे एआईएमआईएम के कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि वे लोग प्रदर्शन कर सकते हैं लेकिन हम उन्हें समर्थन नहीं देंगे।
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि लोगों को वहां से हटा दिया गया है और अब हालात नियंत्रण में हैं।
सहारनपुर में जुमे की नमाज के बाद बड़ी संख्या में मुसलिम समुदाय के लोग जुटे और उन्होंने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात रहे और हालात पर नजर बनाए रहे। मुसलिम समुदाय के लोगों ने मस्जिद से लेकर घंटाघर तक जुलूस भी निकाला।
इसके अलावा लखनऊ की टीले वाली मस्जिद, कोलकाता, हैदराबाद, देवबंद, कानपुर, फिरोज़ाबाद और मुरादाबाद में बड़ी संख्या में मुसलिम समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया है।
प्रयागराज के अटाला इलाके में जुमे की नमाज के बाद नारेबाजी और हंगामा शुरू हो गया। पुलिस ने इसे शांत कराने की कोशिश की तो पथराव हुआ और इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रव कर रहे लोगों को वहां से खदेड़ा। पथराव के दौरान पुलिस विभाग के कई कर्मचारियों के घायल होने की खबर है। काफी देर तक पत्थरबाजी होती रही।
बता दें कि नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के द्वारा की गई टिप्पणियों को लेकर इस्लामिक मुल्कों ने भी जोरदार विरोध दर्ज कराया है। साथ ही भारत में भी कई राजनीतिक दलों ने नूपुर शर्मा को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें