शहीद अग्निवीर के परिवार को आर्थिक मदद को लेकर संसद में राहुल गांधी के जिस बयान को सरकार से लेकर सोशल मीडिया यूज़रों तक ने तथ्यात्मक रूप से ग़लत बताया था, उसको अब राहुल गांधी ने शहीद अग्निवीर के परिवार के दावे के आधार पर ग़लत बताया है। उन्होंने रक्षा मंत्री के बयान को झूठा क़रार दिया है।
रक्षा मंत्री ने शहीद अग्निवीर के परिवार को मदद के बारे में संसद में झूठ बोला: राहुल
- देश
- |
- 3 Jul, 2024
क्या ड्यूटी पर जान गँवाने वाले अग्निवीर को आर्थिक मदद के मामले में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में झूठ बोला? आख़िर राहुल गांधी ने किस आधार पर यह आरोप लगाया?

अपने भाषण में राहुल गांधी ने कहा था कि 'शहीद' अग्निवीर के परिवार को पेंशन नहीं मिलेगी, उन्हें मुआवजा नहीं मिलेगा, उसे शहीद नहीं कहा जाएगा। इसी बयान पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बीच में टोकते हुए कहा था कि राहुल गांधी ग़लत बयान देकर सदन को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया था कि युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले अग्निवीर के परिवार को एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है। रक्षा मंत्री के इसी बयान को राहुल ने एक वीडियो जारी कर झूठा क़रार दिया है।