शहीद अग्निवीर के परिवार को आर्थिक मदद को लेकर संसद में राहुल गांधी के जिस बयान को सरकार से लेकर सोशल मीडिया यूज़रों तक ने तथ्यात्मक रूप से ग़लत बताया था, उसको अब राहुल गांधी ने शहीद अग्निवीर के परिवार के दावे के आधार पर ग़लत बताया है। उन्होंने रक्षा मंत्री के बयान को झूठा क़रार दिया है।