भारत-चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है। राहुल ने ट्वीट कर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पूछा है कि क्या चीन ने लद्दाख में भारतीय इलाक़े पर कब्जा कर लिया है?
राजनाथ जी, क्या चीन ने लद्दाख में भारतीय इलाक़े पर कब्जा कर लिया है?: राहुल
- देश
- |
- 9 Jun, 2020
राहुल गांधी ने ट्वीट कर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पूछा है कि क्या चीन ने लद्दाख में भारतीय इलाक़े पर कब्जा कर लिया है?

इससे पहले सोमवार को राहुल गांधी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान पर तंज कसा था, जिसमें उन्होंने भारत की सीमाओं की रक्षा करने का दावा किया था। शाह ने रविवार को हुई बीजेपी की वर्चुअल रैली में भाषण के दौरान कहा था, ‘भारत की रक्षा नीति को वैश्विक स्तर पर स्वीकृति मिली है। पूरी दुनिया जानती है कि अमेरिका और इजरायल के बाद अगर कोई देश है, जो अपनी सीमाओं की रक्षा कर सकता है तो वह भारत है।’