कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान पर तंज कसा है, जिसमें उन्होंने भारत की सीमाओं के पूरी तरह सुरक्षित होने की बात कही थी। शाह ने रविवार को हुई बीजेपी की वर्चुअल रैली में भाषण के दौरान कहा था, ‘भारत की रक्षा नीति को वैश्विक स्तर पर स्वीकृति मिली है। पूरी दुनिया जानती है कि अमेरिका और इजरायल के बाद अगर कोई देश है, जो अपनी सीमाओं की रक्षा कर सकता है, वह भारत है।’