राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर अकसर हमलावर रहने वाले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरूवार को एक बार फिर तीख़े शब्दों में इस संगठन पर हमला बोला। राहुल ने ट्वीट कर कहा, “आरएसएस व इससे संबंधित संगठनों को संघ परिवार कहना सही नहीं है क्योंकि परिवार में महिलाएं होती हैं, बुजुर्गों के लिए सम्मान होता है, करुणा और स्नेह की भावना होती है- जो इस संगठन में नहीं है।”
राहुल बोले- अब RSS को संघ परिवार नहीं कहूंगा, जानिए क्यों
- देश
- |
- 25 Mar, 2021
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर अकसर हमलावर रहने वाले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरूवार को एक बार फिर तीख़े शब्दों में इस संगठन पर हमला बोला।
राहुल ने कहा कि अब से वह आरएसएस को संघ परिवार नहीं कहेंगे।
राहुल ने बीते दिन भी आरएसएस पर हमला बोला था। आरएसएस के छात्र संगठन एबीवीपी पर आरोप लगा था कि उसके सदस्यों के कहने पर 19 मार्च को हरिद्वार से पुरी जा रही उत्कल एक्सप्रेस से केरल की ईसाई नन को उतार दिया गया था। एबीवीपी के सदस्यों का आरोप था कि ये महिलाएं ट्रेन में धर्म परिवर्तन करवा रही हैं।