लोकसभा के प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी, सपा सांसद अखिलेश यादव समेत विपक्षी नेताओं ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पर नीट-यूजी पेपर लीक मामले को लेकर निशाना साधा। उन्होंने सवाल किया कि क्या वह इस मामले की जिम्मेदारी लेंगे और इस्तीफा देंगे। इस पर प्रधान ने कहा कि यह एक राष्ट्रव्यापी पेपर लीक नहीं है और सरकार के पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है, सभी तथ्य सामने रखे गए हैं। इसके बाद विपक्ष की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई।