कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज आरोप लगाया कि केंद्र के बजट में न तो नौकरी पैदा करने की बात कही गई है और न ही महंगाई से लड़ने और विषमता को दूर करने का प्रयास है। उन्होंने कहा है कि केंद्रीय बजट साबित करता है कि सरकार के पास भारत के भविष्य के निर्माण के लिए कोई रोडमैप नहीं है।
'मित्र काल' बजट में भविष्य निर्माण का कोई रोडमैप नहीं: राहुल
- देश
- |
- 1 Feb, 2023
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार के इस बजट पर बड़े सवाल खड़े किए हैं और इसे उनके 'मित्र' के लिए तैयार बजट क़रार दिया है। जानिए उन्होंने क्या क्या कहा।

निर्मला सीतारमण ने आज बजट को पेश करने के दौरान 'अमृत काल बजट' कहकर संबोधित किया गया। इस पर तंज कसते हुए राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया में कहा है, "'मित्र काल' बजट में- नौकरी पैदा करने की कोई दृष्टि नहीं, महंगाई से निपटने की कोई योजना नहीं, विषमता दूर करने की कोई इच्छा नहीं। 1% सबसे अमीर 40% संपत्ति के मालिक हैं, 50% सबसे ग़रीब 64% जीएसटी का भुगतान करते हैं, 42% युवा बेरोजगार हैं- फिर भी, पीएम को परवाह नहीं है! यह बजट साबित करता है कि भारत के भविष्य के निर्माण के लिए सरकार के पास कोई रोडमैप नहीं है।'