कोरोना की तमाम सरकारी चिंताओं के बावजूद भारत जोड़ो यात्रा आज 22 दिसंबर को मेवात जिले के मालब गांव से रवाना हो गई। कल का दिन तमाम अफवाहों और पसोपेश में बीता था। कल यह अफवाह फैलाई गई कि भारत जोड़ो यात्रा अब रुक जाएगी और नूंह से आगे नहीं बढ़ेगी। लेकिन इसकी घोषणा यात्रा से जुड़े लोगों ने नहीं की। हरियाणा में यात्रा की जिम्मेदारी संभाल रहे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने साफ शब्दों में कहा कि सरकार पहले कोरोना की बंदिशें जारी करे, हम यात्रा में उसका पालन करेंगे।
कोरोना की सरकारी चिंता के बीच राहुल दिल्ली की तरफ बढ़े
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
कोरोना के धुआंधार मीडिया प्रचार के बावजूद राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा आज 22 दिसंबर को मेवात के मालब गांव से आगे बढ़ी। हरियाणा में इस यात्रा के साथ प्रदेश कांग्रेस की टॉप लीडरशिप के सारे नेता चल रहे हैं। यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली पहुंचेगी और शाम को लालकिले पर राहुल का संबोधन है। यात्रा को लेकर बीजेपी की सारी तरकीबें अभी तक नाकाम हैं। पढ़िए ये रिपोर्टः
