कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अब मंगलवार को जांच एजेंसी ईडी के सामने पेश होंगे। राहुल को शुक्रवार को जांच एजेंसी के सामने पेश होना था लेकिन उन्होंने पेशी से एक दिन की छूट मांगी थी जिसे एजेंसी ने स्वीकार कर लिया। राहुल नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी की पूछताछ का सामना कर रहे हैं और उनसे लगातार तीन दिन तक पूछताछ की जा चुकी है।