कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अब मंगलवार को जांच एजेंसी ईडी के सामने पेश होंगे। राहुल को शुक्रवार को जांच एजेंसी के सामने पेश होना था लेकिन उन्होंने पेशी से एक दिन की छूट मांगी थी जिसे एजेंसी ने स्वीकार कर लिया। राहुल नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी की पूछताछ का सामना कर रहे हैं और उनसे लगातार तीन दिन तक पूछताछ की जा चुकी है।
नेशनल हेराल्ड मामला: सोमवार को ईडी के सामने पेश होंगे राहुल
- देश
- |
- 17 Jun, 2022
नेशनल हेराल्ड अखबार मामले में ईडी के द्वारा सोनिया व राहुल को समन के बाद कांग्रेस सड़क पर है। क्या वह केंद्र सरकार को इस मामले में घेर पाने में कामयाब होगी?

फाइल फोटो।
सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान राहुल गांधी से यंग इंडिया लिमिटेड में गांधी परिवार के स्वामित्व और एसोसिएट जर्नल्स लिमिटेड में गांधी परिवार की शेयरहोल्डिंग से जुड़े सवाल पूछे गए हैं। एजेंसी ने राहुल से किए गए सवाल जवाब की ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग भी की है।
उधर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी 23 जून को जांच एजेंसी के सामने पेश होना है। कोरोना से संक्रमित होने के बाद वह दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं।