लोकसभा सचिवालय द्वारा सोमवार को सांसद के रूप में उनकी वापसी को मंजूरी मिलने के कुछ घंटों बाद राहुल गांधी सोमवार को संसद पहुंचे। दोपहर 12 बजे शुरू होने वाली लोकसभा की कार्यवाही में भाग लेने से पहले उन्होंने गांधी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। और इसके बाद संसद में घुसे। हालाँकि न तो लोकसभा और न ही राज्यसभा में कार्यवाही ज़्यादा चल पाई। हंगामे की वजह से दोनों सदनों को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
सांसद बहाली के बाद राहुल संसद पहुंचे, 'नफरत पर मोहब्बत की जीत'
- देश
- |
- 7 Aug, 2023
सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद सांसद के रूप में उनकी बहाली होने पर जानिए राहुल गांधी ने संसद में सबसे पहले क्या किया।

कांग्रेस ने राहुल गांधी के संसद भवन पहुँचने के वीडियो को साझा करते हुए ट्वीट किया है कि 'ये करोड़ों भारतवासियों की जीत है। असत्य के खिलाफ सत्य की जीत है। नफ़रत के ख़िलाफ़ मोहब्बत की जीत है।'