केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक के इस बयान पर कि चीन की ओर से भारतीय सेना पर किया गया हमला पूर्व नियोजित था, राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। नाइक ने बुधवार को न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा था, ‘आज जिस तरह चीन का एग्रेशन हमारे देश के ऊपर चल रहा है, यह बिना मतलब है, एक ही बार में 6-7 पोस्ट पर एकदम हमला करना यह पूरी तरह चीन का प्री-प्लान्ड हमला है और भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे देगी।’
गहरी नींद में सो रही थी भारत सरकार, शहीद जवानों को चुकानी पड़ी क़ीमत: राहुल
- देश
- |
- 19 Jun, 2020
गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों की शहादत को लेकर राहुल गांधी ने कहा है कि भारत सरकार गहरी नींद में सो रही थी और इसकी क़ीमत हमारे शहीद जवानों को चुकानी पड़ी।
