मेघालय की कोयला खदान में फँसे 15 मज़दूरों को लेकर राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने बचाव अभियान की सुध नहीं लेने के लिए मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि वहाँ मज़दूरों की जान पर आफ़त आई हुई है और यहाँ पीएम मोदी बोगीबील पुल का उद्घाटन करके कैमरों को पोज दे रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री से मज़दूरों को बचाने की अपील भी की है। बता दें कि मंगलवार को मोदी ने मेघालय के पड़ोसी राज्य असम में भारत के सबसे लंबे रेल-रोड ब्रिज का उद्घाटन किया है।
'15 खान मज़दूरों की जान आफ़त में, कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं पीएम'
- देश
- |
- 27 Dec, 2018
मेघालय की कोयला खदान में फँसे 15 मज़दूरों को लेकर राहुल गाँधी ने मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि वहाँ मज़दूरों की जान पर आफ़त आई हुई है और यहाँ पीएम मोदी बोगीबील पुल का उद्घाटन करके कैमरों को पोज दे रहे हैं।

मेघालय के जयंतिया हिल्स की एक कोयला खदान में क़रीब 15 मजदूर 13 दिसंबर को फँस गए थे, जिन्हें अब तक निकाला नहीं जा सका है। मज़दूरों के लिए बचाव अभियान काफ़ी धीमी गति से चल रही है। एनडीआरएफ़ की तरफ़ से भी पर्याप्त सामान न होने की बात कही गई है। इसी कारण बचाव व राहत का काम रुक गया है। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि एनडीआरएफ़ ने पानी को बाहर निकालने के लिए ज़्यादा प्रेशर वाले पम्प माँगे थे, जिनके लिए क़रीब 8 दिन पहले अर्ज़ी दी गई थी, लेकिन वह अब तक स्वीकार नहीं हुई है।
इन्हीं ख़बरों के बीच राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया है। राहुल ने लिखा, '15 खान मज़दूर पिछले 2 हफ़्तों से बाढ़ की वजह से कोयले की खदान में फँस गए हैं। जिस वक्त पीएम मोदी बोगीबील पुल का उद्घाटन करके कैमरों को पोज दे रहे थे, तब उनकी सरकार ने बचाव कार्य के लिए ज़्यादा प्रेशर वाले पम्प का इंतजाम करने से इनकार कर दिया था। पीएम मोदी कृपया मजदू़रों को बचा लीजिए।'