अडानी समूह को लेकर कई खबरें आ रही हैं। नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार 6 अगस्त को एक्स पर लिखा है कि उद्योगपति अडानी की वजह से पीएम मोदी के हाथ यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने बंधे हैं। राहुल ने इसकी वजह भी बताई है कि ऐसा क्यों है। लेकिन इस बीच गौतम अडानी ने अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (एपीएसईज़ेड) के चेयरमैन पद को छोड़ दिया है। हालांकि इस फैसले की वजह कंपनी को और मज़बूती देना बताया गया है।