loader
नेता विपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को हरियाणा के इस गांव में पहुंचे

राहुल गांधी हरियाणा पहुंचे, लेकिन चुनावी रैली में नहीं, कहीं और

हरियाणा विधानसभा चुनाव का प्रचार चरम पर पहुंच चुका है। पीएम मोदी की एक रैली हो चुकी है और जल्द ही उनकी कई और रैलियां 2 अक्टूबर से पहले हरियाणा में होने वाली हैं। 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल का भी हरियाणा दौरा शुक्रवार को जगाधरी से शुरू हो गया है। लेकिन इन सारी हलचल के बीच राहुल गांधी हरियाणा के चुनावी सीन से गायब हैं। उनकी अभी तक हरियाणा में एक भी रैली नहीं हुई, जबकि हरियाणा के चुनाव में कांग्रेस को बेहतर स्थिति में तमाम राजनीतिक विश्वेषक बता चुके हैं। बहरहाल, हरियाणा के इस गांव में राहुल गांधी शुक्रवार 20 सितंबर की सुबह दिखाई दिये। 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी हाल ही में अमेरिका में एक हादसे में घायल हुए स्थानीय निवासी अमित मान के परिवार से मिलने के लिए शुक्रवार सुबह करनाल जिले के घोघरीपुर गांव पहुंचे। 

ताजा ख़बरें
राहुल के इस दौर की जानकारी स्थानीय कांग्रेस नेताओं या प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं को नहीं थी। गांव के लोगों ने बताया कि अपनी हालिया अमेरिका यात्रा के दौरान राहुल ने अमित मान से वहां मुलाकात की थी और उन्हें भरोसा दिया कि वह भारत लौटने के बाद उनके परिवार से मिलेंगे। अपनी बात पर कायम रहते हुए राहुल सुबह करीब 6 बजे घोघरीपुर गांव जा पहुंचे। राहुल ने अमित का हालचाल और परिवार के बारे में सारी जानकारी ली। स्थानीय लोगों ने उनके इस कदम की सराहना की। लोग हैरान थे कि राहुल ने किस तरह अपना वादा निभाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि राहुल सिर्फ उस परिवार से बातचीत करते रहे और चुनाव का कोई भी जिक्र नहीं किया और न ही पूछा कि कांग्रेस की हरियाणा में क्या स्थिति है। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस दौरे को राहुल गांधी ने नितांत व्यक्तिगत रखा।

Rahul Gandhi seen in Haryana on 20 september, but not in election rally, somewhere else - Satya Hindi
राहुल गांधी शुक्रवार को अमित मान के परिवार के साथ करनाल के घोघरीपुर गांव में।
राहुल के साथ न तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा या उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा दिखे। न शैलजा और न ही रणदीप सुरजेवाला दिखे। राहुल के साथ सार्वजनिक स्थानों पर जाने वाले कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी नहीं दिखे। आमतौर पर केसी वेणुगोपाल राहुल के साथ हर समय रहते हैं। लेकिन राहुल ने शुक्रवार को हरियाणा जाने पर इनमें से किसी को भी साथ नहीं रखा।
कांग्रेस के हलकों में लंबे समय से सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर राहुल अभी तक हरियाणा की किसी भी चुनावी रैली में क्यों नहीं आये। जवाब किसी के पास नहीं है। लेकिन सूत्रों के हवाले से कयास जरूर लगाए जा रहे हैं। इन्हीं सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी दरअसल हरियाणा में जिस तरह से हुड्डा के कहने पर अधिकांश टिकट दिये गए, उससे नाराज हैं। राहुल इस बात की जांच भी करवा रहे हैं कि आखिर ये सारे फैसले किस स्तर पर और किसके कहने पर लिये गए। राहुल चाहते थे कि टिकट वितरण में हरियाणा के सभी प्रमुख नेताओं की राय ली जानी चाहिए थी। कहा जा रहा है कि अकेले हुड्डा के कहने पर 72 टिकटें उनके ही लोगों को मिली हैं। शैलजा के खाते में पांच और सुरजेवाला के खाते में दो सीटें आईं। जिनमें से सुरजेवाला का बेटा भी शामिल है। पांच टिकटें केसी वेणुगोपाल के कहने पर दी गईं। इन सारी स्थितियों से राहुल गांधी नाराज हैं।
देश से और खबरें
राहुल गांधी सुबह 6 बजे ही घोघरीपुर गांव पहुंच गए थे। लेकिन दिल्ली में भी कांग्रेस नेताओं को सुबह 10 बजे जब पता चला तो उन्होंने राहुल गांधी के फोटो और वीडियो ट्वीट करने शुरू किये। कई नेताओं से दिल्ली के मीडिया ने जानकारी मांगी लेकिन कोई भी कांग्रेसी नेता मीडिया को कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं था। घोघरीपुर गांव में बेरोजगारी चरम पर है। गांव के कई युवक डंकी बनकर अमेरिका, कनाडा और अन्य देशों में जा चुके हैं। डंकी का अर्थ है, अवैध तरीके से विदेश जाना। इस विषय पर शाहरुख खान की फिल्म इसी नाम से पिछले दिनों आई थी।
कोई नहीं जानता कि अगले 10-12 दिनों में राहुल गांधी की हरियाणा में कोई रैली होगी भी या नहीं। लेकिन राहुल जिस तरह से घोघरीपुर गांव में शुक्रवार को पहुंचे हैं, उसका संदेश पूरे हरियाणा में जाएगा। इसके जरिये राहुल ने यह भी बताने की कोशिश की है कि अमेरिका में अमित मान से जो वादा करके वो आये थे, उसे उन्होंने पूरा किया है। यह भरोसा मतदाताओं तक पहुंचना लाजिमी है। राहुल ने बेशक अपनी इस यात्रा को गैरराजनीतिक रखा है लेकिन इसका राजनीतिक संदेश जरूर जायेगा।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें