लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार से अपील की कि वह पिछड़े वर्गों के छात्रों को विदेश में पढ़ाई के लिए दी जाने वाली छात्रवृत्ति पर रोक लगाने का अपना फैसला तुरंत वापस ले।राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, "जब भी कोई दलित, आदिवासी या पिछड़ा वर्ग का छात्र विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहता है, तभी मोदी सरकार को बजट की याद आने लगता है।"
पीएम मोदी की यात्रा पर करोड़ों खर्च, लेकिन बहुजन बच्चों के लिए फंड नहींः राहुल
- देश
- |
- |
- 7 Jul, 2025
Rahul Gandhi on Bahujan Education Fund: राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बहुजन छात्रों को छात्रवृत्ति न देने और प्रधानमंत्री के विदेश दौरों पर करोड़ों रुपए खर्च करने का आरोप लगाया। उन्होंने इसे सामाजिक न्याय पर हमला बताया।
