कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को बंगला खाली कर सकते हैं। सूरत की अदालत द्वारा दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद राहुल की संसद सदस्यता चली गई थी और उन्हें बंगला खाली करने को कहा गया था। गुरुवार को ही उस सजा के मामले में गुजरात की एक अदालत ने राहुल को कोई राहत नहीं दी है। राहुल ने मोदी उपनाम मानहानि मामले में अपनी सजा पर रोक लगाने का अनुरोध किया था जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।