गुजरात विधानसभा चुनाव में सरकारी कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) बड़ा मुद्दा बनने जा रही है। राहुल गांधी की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने मंगलवार 20 सितंबर को इस बात की गारंटी ली कि गुजरात में आप की सरकार बनने के बाद वो ओपीएस को बहाल कराने की जिम्मेदारी ले रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार सुबह ही ट्वीट किया था कि गुजरात में कांग्रेस सरकार आने के बाद ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल की जाएगी।
बीजेपी 'ओपीएस' पर फंसी, राहुल गुजरात में लागू करेंगे
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
सरकारी कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) बड़ा मुद्दा है। गुजरात में इस मुद्दे पर प्रदर्शन हो रहे हैं। राहुल गांधी के बाद केजरीवाल ने भी मंगलवार को इसे लागू करने की गारंटी दी है। कांग्रेस जो इस स्कीम को राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में लागू करा चुकी है, उसके नेता राहुल गांधी ने मंगलवार सुबह ट्वीट करके कहा कि गुजरात में कांग्रेस सत्ता में आई तो राजस्थान और छत्तीसगढ़ की तरह वहां भी लागू करेगी। बीजेपी इस मुद्दे पर परेशान है। हालांकि यह मुद्दा यूपी विधानसभा चुनाव में चला था लेकिन लोगों ने धार्मिक आधार पर ही वोट डाला था।
