गुजरात विधानसभा चुनाव में सरकारी कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) बड़ा मुद्दा बनने जा रही है। राहुल गांधी की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने मंगलवार 20 सितंबर को इस बात की गारंटी ली कि गुजरात में आप की सरकार बनने के बाद वो ओपीएस को बहाल कराने की जिम्मेदारी ले रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार सुबह ही ट्वीट किया था कि गुजरात में कांग्रेस सरकार आने के बाद ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल की जाएगी।