loader

राहुल के उत्तर-दक्षिण वाले बयान पर बीजेपी हमलावर 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के एक बयान पर विवाद हो गया है और पूरी बीजेपी उनके पीछे हाथ धोकर पड़ गयी है। 

राहुल ने मंगलवार को तिरूवनंतपुरम में कहा, “पहले 15 साल मैं उत्तरी क्षेत्र से सांसद था। तब मुझे एक अलग तरह की राजनीति करने की आदत हो गयी थी। मेरे लिए केरल आना ख़ुद को ताज़ा करने जैसा था और मैंने देखा कि यहां के लोग मुद्दों में ज़्यादा रूचि रखते हैं और सिर्फ़ ऊपर-ऊपर ही नहीं वे मुद्दों की तह तक जाते हैं।” 

राहुल 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट के अलावा केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़े थे। अमेठी में उन्हें हार मिली थी जबकि वायनाड में वह बड़े मतों के अंतर से जीते थे।

ताज़ा ख़बरें

किसान आंदोलन, पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छूने पर विपक्ष के हमलों से जूझ रही बीजेपी को इस बयान में उत्तर और दक्षिण भारत की राजनीति को बांटने वाली बात दिखाई दी और उसने अपने सारे सियासी कमांडरों, ट्रोल आर्मी को राहुल पर हमला करने में झोंक दिया। 

बीजेपी की राष्ट्रीय टीम की कमान संभाल रहे अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, “राहुल कुछ दिन पहले उत्तर-पूर्व में थे तो वह भारत के पश्चिमी इलाक़ों के ख़िलाफ़ ज़हर उगल रहे थे और आज वह दक्षिण में हैं तो उत्तर के ख़िलाफ़ ज़हर उगल रहे हैं।” उन्होंने कहा कि बांटो और राज करो की राजनीति काम नहीं करती। नड्डा ने गुजरात नगर निगम के चुनाव में बीजेपी को मिली जीत का भी जिक्र किया। 

अमेठी से राहुल गांधी को हराने वालीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल को एहसान फरामोश कहा। 

भगवा चोला पहनने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “राहुल जी, विभाजनकारी राजनीति आपका राजनीतिक संस्कार है। हम उत्तर या दक्षिण में नहीं, पूरे भारत को माता के स्वरूप में देखते हैं।”

योगी की देखा-देखी यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मैदान में उतर आए और उन्हें ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ के मार्गदर्शक बता दिया। स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की शिक्षा धर्म, जाति और क्षेत्र के आधार पर बांटने के विषय पर केन्द्रित रही है। 

देश से और ख़बरें

विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी मैदान में उतरे और कहा, “मैं दक्षिण से आता हूं, पश्चिमी राज्य का सांसद हूं, पैदा और पला-बढ़ा उत्तर में हूं और सारी दुनिया में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुका हूं। भारत एक है।” मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एएनआई से कहा, “कांग्रेस ने देश को धर्म के नाम पर देश को भारत और पाकिस्तान में बांट दिया और अब उत्तर और दक्षिण में बांटने चले हैं। जनता ऐसे प्रयासों को सफल नहीं होने देगी।” 

इसके अलावा केंद्रीय मंत्रियों धर्मेंद्र प्रधान, हरदीप सिंह पुरी, किरण रिजिजू सहित कई मंत्रियों बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी पर हमला बोल दिया। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें