कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के एक बयान पर विवाद हो गया है और पूरी बीजेपी उनके पीछे हाथ धोकर पड़ गयी है।
राहुल के उत्तर-दक्षिण वाले बयान पर बीजेपी हमलावर
- देश
- |
- 24 Feb, 2021
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के एक बयान पर विवाद हो गया है और पूरी बीजेपी उनके पीछे हाथ धोकर पड़ गयी है।

राहुल ने मंगलवार को तिरूवनंतपुरम में कहा, “पहले 15 साल मैं उत्तरी क्षेत्र से सांसद था। तब मुझे एक अलग तरह की राजनीति करने की आदत हो गयी थी। मेरे लिए केरल आना ख़ुद को ताज़ा करने जैसा था और मैंने देखा कि यहां के लोग मुद्दों में ज़्यादा रूचि रखते हैं और सिर्फ़ ऊपर-ऊपर ही नहीं वे मुद्दों की तह तक जाते हैं।”
राहुल 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट के अलावा केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़े थे। अमेठी में उन्हें हार मिली थी जबकि वायनाड में वह बड़े मतों के अंतर से जीते थे।