कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा है कि लॉकडाउन के कारण देश की ग़रीब जनता को भयंकर चोट पड़ी है। उन्होंने कहा कि एमएसएमई (सूक्ष्म, छोटे और मध्यम उद्योग) बंद हो रहे हैं। लॉकडाउन के कारण देश की अर्थव्यवस्था को हो रहे नुक़सान को लेकर कांग्रेस सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी आवाज़ उठा रही है। इसे #SpeakUpIndia का नाम दिया गया है।
राहुल फिर बोले - ग़रीबों को पैसा दो; प्रियंका बोलीं - राजनीति बंद करे बीजेपी
- देश
- |
- 28 May, 2020
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि लॉकडाउन के कारण देश की ग़रीब जनता को भयंकर चोट पड़ी है।

#SpeakUpIndia के तहत राहुल गांधी ने कहा, ‘भारत को आज कर्ज की ज़रूरत नहीं है, पैसे की ज़रूरत है। इसलिए कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार के सामने चार मांगें रखी हैं। ये मांगें हैं - हर ग़रीब परिवार के बैंक खाते में 6 महीने के लिए 7500 रुपये प्रतिमाह डाले जाएं, मनरेगा के तहत 100 नहीं बल्कि 200 दिन के लिए काम बढ़ाया जाए, एमएसएमई के लिए तुरंत पैकेज तैयार किया जाए और घर वापस लौट रहे मजदूरों को सुविधा दी जाए।’