लद्दाख में 20 भारतीय जवानों की शहादत के बाद केंद्र सरकार ने चीन को जोरदार झटके देने शुरू कर दिए हैं। भारतीय रेलवे ने गुरुवार को चीनी कंपनी के साथ हुए एक करार को रद्द कर दिया है। यह करार 2016 में हुआ था। इससे पहले केंद्र सरकार ने बीएसएनएल से कहा था कि वह चीन में बने उपकरणों का इस्तेमाल न करे।
रेलवे ने लिया एक्शन, चीनी कंपनी के साथ रद्द किया करार
- देश
- |
- 18 Jun, 2020
रेलवे ने चीनी कंपनी के साथ हुए एक करार को रद्द कर दिया है। इससे पहले केंद्र सरकार ने बीएसएनएल से कहा था कि वह चीन में बने उपकरणों का इस्तेमाल न करे।

इंडिया टुडे के मुताबिक़, यह करार चीन की कंपनी बीजिंग नेशनल रेलवे रिसर्च एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट ऑफ़ सिग्नल एंड कम्युनिकेशन ग्रुप कंपनी लिमिटेड के साथ हुआ था।