रेलवे ने कहा है कि इसने एक मई से अब तक 60 लाख प्रवासी मज़दूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से उनके घर पहुँचाया है और इन पर आए संचालन ख़र्च का 15 फ़ीसदी ही उसे वापस मिला है।
श्रमिक ट्रेन से 60 लाख प्रवासियों को ढोया, संचालन ख़र्च का 15% वसूल हुआ: रेलवे
- देश
- |
- 16 Jun, 2020
रेलवे ने कहा है कि इसने एक मई से अब तक 60 लाख प्रवासी मज़दूरों को उनके घर पहुँचाया है और इन पर आए संचालन ख़र्च का 15 फ़ीसदी ही उसे वापस मिला है।

रेलवे ने इन ट्रेनों को तब चलाया था जब कोरोना संकट के बाद एकाएक लगाए गए लॉकडाउन के बाद शहरों और दूसरे राज्यों में रहने वाले प्रवासी मज़दूरों के सामने भूखों मरने की नौबत आ गई थी। लॉकडाउन की वजह से काम धंधे बंद हो गए थे और उनके लिए कमाई का कोई ज़रिया नहीं था। बस, ट्रेन सहित सभी यातायात बंद होने के कारण हज़ारों लोग जैसे-तैसे अपने घर पहुँचने की जद्दोजहद में थे और बड़ी संख्या में लोग पैदल ही अपने-अपने घरों के लिए निकले जा रहे थे। पैदल जाने वाले कई लोगों की मौत की ख़बरें भी आईं।