राज्यसभा चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस के तीनों नेता- मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी जीत गए हैं। कांग्रेस की ओर से ये तीन ही उम्मीदवार थे। बीजेपी की ओर से घनश्याम तिवारी और बीजेपी समर्थित सुभाष चंद्रा चुनाव मैदान में थे। घनश्याम तिवारी भी चुनाव जीत गए हैं, जबकि मीडिया कारोबारी सुभाष चंद्रा को हार का सामना करना पड़ा। कहा जा रहा था कि सुभाष चंद्रा को जीताने के लिए बीजेपी पूरी मशक्कत कर रही थी। इस एक सीट को नाक का सवाल दोनों दलों की तरफ़ से नाक का सवाल था। यही वजह थी कि कथित खरीद-फरोख्त को रोकने के लिए विधायकों को काफ़ी समय से होटलों में रखा गया था।
राज्यसभा चुनाव: राजस्थान में कांग्रेस 3 सीटें जीती; सुभाष चंद्रा हारे
- देश
- |
- 11 Jun, 2022
राज्यसभा चुनाव में राजस्थान में बीजेपी को झटका लगा है। कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार जीत गए हैं, जबकि बीजेपी के एक ही उम्मीदवार को जीत मिली।

चुनाव जीतने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 'बीजेपी ने एक निर्दलीय को उतारकर हॉर्स ट्रेडिंग का प्रयास किया, लेकिन हमारे विधायकों की एकजुटता ने इस प्रयास को करारा जवाब दिया।'