नीतीश से पत्रकारों ने पूछा था कि क्या वह नालंदा से संसद के लिए लड़ने पर विचार कर रहे हैं, क्योंकि वह वहां का लगातार दौरा कर रहे हैं। जहां से वो पांच बार जीत हासिल कर चुके हैं। सीएम ने कहा कि कोई मौका ही नहीं है। लेकिन यह पूछे जाने पर कि क्या वह राज्यसभा के सदस्य बनना चाहेंगे, उन्होंने कहा: मुझे राज्यसभा जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी, लेकिन अभी के लिए, मेरे पास मुख्यमंत्री की जिम्मेदारियां हैं। मैं 16 से मुख्यमंत्री हूं। आगे मुझे कुछ नहीं पता...