केंद्रीय जाँच ब्यूरो के निदेशक आलोक वर्मा को पद से हटाने के बाद केंद्र सरकार ने उनके विरोधी माने जाने वाले विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसके अलावा बड़ा उलटफेर करते हुए कई दूसरे आला अफ़सरों का भी तबादला कर दिया गया है। समझा जाता है कि इस मोर्चे पर मुँह की खाने और फ़जीहत कराने के बाद केंद्र सरकार किसी तरह विवाद से बाहर निकलना चाहती है।