चंपत राय ने कहा, पूर्व प्रधान मंत्री देवेगौड़ा से मिलने और उन्हें समारोह में आमंत्रित करने के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। यहां बताना जरूरी है कि देवेगौड़ा के मुकाबले आडवाणी और जोशी ज्यादा सक्रिय हैं। देवेगौड़ा पिछले दिनों बीमार पड़ गए थे और उनका चलना-फिरना तक मुश्किल हो गया था।
आध्यात्मिक नेता दलाई लामा, केरल की अम्मा अमृतानंदमयी, योग गुरु रामदेव, सिने स्टार रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अरुण गोविल, फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर और प्रमुख उद्योगपति जैसे मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, प्रसिद्ध चित्रकार वासुदेव कामत, इसरो निदेशक राय ने कहा, नीलेश देसाई और कई अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों को समारोह में आमंत्रित किया गया है।