योग गुरु रामदेव ने इस बार अपना सामान बेचने के लिए हिन्दू मुस्लिम वाली राजनीति शुरू कर दी है। इस चक्कर में एक नया शब्द भी गढ़ दिया है – ‘ शर्बत जिहाद’। मामला रामदेव के वायरल वीडियो से जुड़ा हुआ है। बिजनेसमैन रामदेव की FMCG कंपनी पतंजलि ने एक नया शर्बत ब्रांड लांच किया है। इस शर्बत को लॉन्च करते हुए रामदेव ने जो टिप्पणी की है उसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। नीचे वीडियो देखिए-
घटिया मार्केटिंगः अपना शरबत बेचने के लिए रामदेव ने दूसरे प्रोडक्ट को 'जेहादी' कहा
- देश
- |
- 10 Apr, 2025
योग गुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि ने अपना शरबत लॉन्च किया। लेकिन इस मौके पर उन्होंने दूसरी कंपनी के शरबत को जेहादी शरबत कहा। हालांकि भारत में शरबत बेचने वाली दो बड़ी कंपनियां हमदर्द और डाबर बहुत प्रतिष्ठित नाम हैं। रामदेव जो विदेशी प्रोडक्ट के नाम पर अपने देसी प्रोडक्ट की दुहाई देते थे, अब भारतीय कंपनियों को बदनाम करने के लिए घटिया तरीका अपना रहे हैं।

रामदेव अपनी कंपनी के शरबत का प्रचार करते हुए