loader
रुझान / नतीजे चुनाव 2025

दिल्ली 70 / 70

आप
22
बीजेपी
48
कांग्रेस
0
अन्य
0

चुनाव में दिग्गज

संदीप दीक्षित
कांग्रेस - नई दिल्ली

हार

अलका लांबा
कांग्रेस - कालकाजी

हार

सत्येंद्र जैन
आप - शकूर बस्ती

हार

अरविंद केजरीवाल
आप - नई दिल्ली

हार

रफ़ाल : राहुल पर बीजेपी का ज़ोरदार हमला, कहा, माफ़ी माँगें

क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रफ़ाल खरीद सौदे पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद सरकार का पक्ष रखते हुए कांग्रेस पर ज़बरदस्त हमला किया है। उन्होंने राहुल गाँधी का नाम लेकर उन्हें निशाने पर लेते हुए उनसे सवाल पूछे।
प्रसाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फ़ैसले में यह माना है कि देश की सुरक्षा के लिए यह ज़रूरी है कि सेना को अच्छे हथियार मिले, अत्याधुनिक तकनीक मिले। प्रसाद के अनुसार, अदालत ने यह भी कहा है कि इस सौदे की जाँच की कोई ज़रूरत नहीं है, इस मामले में कोई दम नहीं है।
देश से और खबरें
उन्होंने राहुल पर हमला करते हुए कहा कि इस कांग्रेस नेता ने जानबूझ कर सुप्रीम कोर्ट को ग़लत ढंग से उद्धृत किया, इससे अधिक शर्म की बात नहीं हो सकती। सुप्रीम कोर्ट को ग़लत ढंग से पेश करने की वजह से राहुल के ख़िलाफ़ अदालत की अवमानना का मामला चला था। 
प्रसाद के मुताबिक़, फ़ैसले में कहा गया कि राहुल ने प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ जानबूझ कर गलत बातें कही थीं। कोर्ट ने यह भी कहा कि राहुल ने माफ़ी माँग ली है, इसलिए उन्हें छोड़ा जा रहा है, वे भविष्य में सजग रहें।
प्रसाद ने ज़ोर देकर कहा कि राहुल को अपने कहे पर देश से माफ़ी माँगनी चाहिए। उन्होंने इसकी वजह भी बताईं। प्रसाद ने कहा कि राहुल ने कहा था कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रास्वां ओलांद ने कहा है कि रफ़ाल का ऑफ़सेट पार्टनर सरकार के कहने पर रिलायंस को बनाया गया था, पर ओलांद ने इससे इनकार कर दिया। 
राहुल ने कहा था कि सुरक्षा पर बनी समिति को रफ़ाल सौदे पर जानकारी नहीं दी गई, पर फ़ैसले में कहा गया है कि उस समिति को जानकारी थी। 
प्रसाद ने चोट करते हुए कहा कि राहुल को रफ़ाल की कीमत की कोई जानकारी नहीं थी, वे जानबूझ कर भ्रम फैलाते रहे, अलग-अलग जगह पर रफ़ाल की अलग-अलग कीमत बताते रहे।

क़ानून मंत्री का कहना है कि राहुल गाँधी ने सिर्फ़ अदालत की सज़ा से बचने के लिए कोर्ट से माफ़ी माँग ली थी। क्या वे जनता से माफ़ी मांगेगे, प्रसाद ने पूछा। रविशंकर प्रसाद ने कहा: 

रफ़ाल के मुद्दे पर आक्रामक, ज़ोरदार और तीखा हमला जानबूझ कर किया गया और इसके पीछे वजहें हैं, कुछ विदेशी ताक़तें थीं जो राहुल के पीछे खड़ी थीं और कांग्रेस पार्टी उन ताक़तों के हितों की रक्षा कर रही थी। कांग्रेस का इतिहास ही रहा है कि वह रक्षा सौदे पर भी सौदे करती है।


रविशंकर प्रसाद, क़ानून मंत्री

बता दें कि रफ़ाल सौदा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पुनर्विचार याचिका ख़ारिज कर दी है। इसके साथ ही अदालत ने इस सौदे की जाँच सीबीआई से कराने के आग्रह को भी ठुकरा दिया है। यानी, सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले में एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार को क्लीन चिट दे दी है। अदालत ने पुनर्विचार याचिकाओं को यह कह कर खारिज किया है कि उनमें कोई 'मेरिट' नहीं है, यानी मामले में दम नहीं है। ।

इन याचिकाओं पर सुनवाई 10 मई को पूरी कर ली गई थी। पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा, पूर्व दूरसंचार मंत्री अरुण शौरी और मशहूर वकील प्रशांत भूषण ने याचिका दायर कर कहा था कि इस फ़ैसले पर फिर से विचार किया जाए, जिसमें सर्वोच्च अदालत ने कहा था कि 36 लड़ाकू विमान खरीदने के मामले में सरकार के फ़ैसले की प्रक्रिया पर संदेह की कोई गुंजाइश नहीं है।

इसके अलावा वकील विनीत धंधा और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भी इसी तरह की अलग-अलग याचिकाएँ दायर की थीं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें