क़ानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने पीएम केअर्स फंड में पारदर्शिता का दावा करते हुए राहुल गांधी पर ज़बरदस्त हमला किया है और कोरोना से लड़ाई को कमज़ोर करने का आरोप उन पर लगाया है।
क़ानून मंत्री : पीएम केअर्स फंड पारदर्शी, कोरोना से लड़ाई को कमज़ोर कर रहे हैं राहुल
- देश
- |
- 18 Aug, 2020

सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि पीएम केअर्स फंड का पैसा वह नैशनल डिजास्टर रिलीफ़ फंड (एनडीआरएफ़) को नहीं दे सकता।

























