दिल्ली पुलिस ने मंगलवार 11 नवंबर को गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक अधिनियम के तहत एक एफआईआर दर्ज की। यह एफआईआर दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम को हुए विस्फोट को लेकर दर्ज की गई। इस घटना में नौ लोगों की जान चली गई थी। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई है। यह विस्फोट एक धीमी गति से चल रही कार में हुआ। घटना उस समय हुई जब क्षेत्र में भारी भीड़ थी। किसी संगठन ने अभी तक घटना की जिम्मेदारी ली है। अधिकारियों ने अभी तक इस घटना को आतंकी हमला घोषित नहीं किया है।